Breaking News

हृदय, गठिया रोगों में बेहद फायदेमंद है चेरी का सेवन, जानिये कैसे

चेरी एक खट्टा-मीठा फल है जो लाल, काले व पीले रंगों की होती है. चेरी स्वाद में अच्छी होती है. इससे शरीर में पानी की मात्रा बढ़ती है जिससे डिहाइड्रेशन में राहत मिलती है.

पोषक तत्त्व : चेरी में कार्बोहाइड्रेट, विटामिन ए, बी व सी, बीटा कैरोटीन, कैल्शियम, लोहा, पोटेशियम, फॉस्फोरस होते हैं.

हृदय, गठिया रोगों में फायदेमंद: चेरी में एन्थोसियानिन होता है जो गठिया रोगी के लिए लाभकारी है. चेरी में पोटैशियम, आयरन, जस्ता, मैगनीज जैसे मिनरल्स होते हैं जो दिल रोग को रोकने में सक्षम माने जाते हैं.

चेरी पीले व लाल के आलावा कई भिन्न भिन्न रंगों में आती है लेकिन लाल रंग के चेरी में सबसे ज्यादा विटामिन्स होता है. चेरी में विटामिन A, B, C & E के अतिरिक्त मिनरल्स भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. चेरी वजन कम करने के साथ-साथ बहुत सी बीमारियों में भी मददगार है.

चेरी में याद्दाशत बढ़ाने वाले गुण भी होते हैं. जिन लोगों को भूलने की आदत होती है उनके लिए चेरी लाभकारी है. चेरी में मेलाटोनिन की बहुत मात्रा होती है, जो अनिद्रा की समस्या से छुटकारा दिलाता है. प्रतिदिन सुबह-शाम चेरी का जूस पीने से अच्छी नींद आती है.

About News Room lko

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग ...