शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। इस दौरान बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों मुनाफावसूली दिखी। सोमवार को सेंसेक्स 523.00 (0.73%) अंकों की गिरावट के साथ 71,072.49 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 166.46 (0.76%) अंक टूटकर 21,616.05 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आईटी, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी।