Breaking News

यहाँ ग्राम पंचायत के चुनाव में 97 वर्षीय महिला ने 207 मतों से सरपंच पद पर हासिल की जीत

राजस्थान के सीकर जिले में नीमकाथाना उपखंड के पुराणावास ग्राम पंचायत के चुनाव में एक 97 वर्षीय महिला ने सरपंच पद पर जीत दर्ज की है।

नीमकाथाना के उपखंड अधिकारी साधूराम जाट ने बताया कि पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में पुराणावास ग्राम पंचायत में सरपंच के पद पर जीत दर्ज करने वाली विद्यादेवी (97) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरती मीणा को 207 मतों से पराजित किया।

उन्होंने बताया कि सरपंच के पद पर चुनी गई विद्यादेवी को 843 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी आरती मीणा को 636 मत मिले। ग्राम पंचायत में कुल 4200 मतदाताओं में से 2856 मतदाताओं ने मत डाले। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

विद्यादेवी के पति भी 1990 से पूर्व लगातार 25 वर्षों तक सरपंच रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पंचायत के प्रथम चरण के चुनाव में 87 पंचायत समिति की 2726 ग्राम पंचायतों के 26800 वार्डों के लिए शुक्रवार को मतदान सम्पन्न हुआ। सरपंच पदों के लिए शुक्रवार को ही मतगणना करवाई जाएगी।

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...