Breaking News

यहाँ जानिये आखिर क्यों महिलाएं छठ पूजा के दौरान लगाती हैं लंबा सिंदूर

आप जानते ही हैं कि आज से यानी 31 अक्टूबर से छठ पूजा का पर्व प्रारम्भ हो चुका है ऐसे में इस दिन भगवान सूर्य की आराधना की जाती है  यह सबसे कठिनतम व्रतों में से एक माना जाता है इस कारणसे छठ पूजा को महापर्व कहते है  यह पर्व दीपावली के छह दिनों बाद कार्तिक मास में मनाया जाता है ऐसे में आप जानते ही हैं कि छठ माता की आराधना करने के लिए महिलाएं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर लगाती हैं लेकिन ऐसा क्यों यह आप शायद ही जानते होंगे तो आइए हम आपको बताते हैं आखिर क्यों लगाती हैं महिलाएं पूजा के दौरान लंबा सिंदूर


अमर होता है सुहाग – बोला जाता है सिंदूर को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है  छठ पूजा के दौरान जो महिलाएं लंबा गाढ़ा पीला सिंदूर लगाती हैं, छठ माता की कृपा से उनके पति की आयु लंबी होती है  वो सदा सुहागन रहती हैं. यही कारण है कि व्रती महिलाएं नाक से सिर तक सिंदूर लगाती हैं

पति की तरक्की के लिए – बोला जाता है पति की आयु लंबी होती है तो वह अपने ज़िंदगी में खूब तरक्की करता है वहीं जो महिलाएं नाक से मांग तक सिंदूर भरकर छठ माता की पूजा करती हैं उनके पति ज़िंदगी में खूब तरक्की करते हैं  हर कार्य में सफलता मिलती है

सुख समृद्धि के लिए – बोला जाता है घर  परिवार की सुख समृद्धि की कामना के लिए महिलाएं गाढ़ा पीला सिंदूर लगाती हैं क्योंकि सिंदूर जितना लंबा होता है पति की आयु भी उतनी ही लंबी होती है इसी के साथ उसे ज़िंदगी में खूब कामयाबी मिलती है

हर मनोकामना होती है पूरी – कहते हैं विवाहित महिलाएं जब अपनी मांग में लंबा सिंदूर भरकर छठ माता की पूजा करके उन्हें अर्घ्य देती हैं तो भगवान सूर्य प्रसन्न हो जाते हैं  मनोकामना पूरी करते हैं

About News Room lko

Check Also

आज का राशिफल: 18 नवंबर 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने कामों में ...