अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रविवार को दो महिला जजों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस हमले को अंजाम देने वाला एक बंदूकधारी था. यह हमला तब किया गया जब दोनों महिला जज कोर्ट की गाड़ी से कार्यालय जा रही थीं.
बताया जा रहा है कि हमले में कार ड्राइवर भी घायल हो गया है. सुप्रीम कोर्ट की प्रवक्ता अहमद फहीम कावीम ने हमले की जानकारी दी. साथ ही काबुल पुलिस ने भी इस हमले की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार यह हमला तब हुआ है जबकि अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता चल रही है. हमले से दो दिन पहले अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटाकर 2500 करने का ऐलान किया था, जो पिछले बीस सालों में अफगानिस्तान में सबसे कम है. इस हमले से शांति वार्ता में खटास आने की संभावना है.