Breaking News

यहाँ जानिए आखिर क्यों आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर भड़क उठे मोंटी पनेसर

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होने के बाद से लगातार सुर्खियों में छाई हुई है।सोशल मीडिया पर फिल्म की बॉयकट करने की मांग उठ रही है. दरअसल, इस फिल्म के ट्रेलर आउट होने के बाद से ही फिल्म लगातार विवादों में घिरी पड़ी है।

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखने के बाद आग बबूला हो गए।मोंटी पनेसर ने अपने ट्वीट में लिखा कि फॉरेस्ट गम्प अमेरिकी आर्मी  में इसलिए फिट बैठती है, क्योंकि वियतनाम युद्ध  के लिए अमेरिकी उस वक्त लॉ आईक्यू वाले व्यक्ति को तलाश रहा था.

लेकिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ पूरी तरह से भारतीय सेना  सिख समाज का अपमान करने वाली फिल्म है.इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म के बॉयकॉट करने की बात ट्रेंड कर रही है। मोंटी पनेसर ने आमिर खान को खरी-खोटी सुनाते हुए आगे लिखा कि आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ में एक मूर्ख की भूमिका निभा रहे हैं

About News Room lko

Check Also

IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड

कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...