Breaking News

9 जनवरी को लखनऊ आईटीआई में हीरो मोटोकार्प का कैम्पस ड्राइव

• महिलाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर

लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में 9 जनवरी 2025 को हीरो मोटोकार्प लिo, हरिद्वार, उत्तराखंड द्वारा केवल महिलाओं के लिए विशेष कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने दी।

कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्रीद्वय को दिया महाकुंभ-2025 का निमंत्रण

9 जनवरी को लखनऊ आईटीआई में हीरो मोटोकार्प का कैम्पस ड्राइव

ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खाँ ने बताया कि इस कैम्पस ड्राइव में केवल महिला अभ्यर्थी भाग ले सकती हैं। प्रतिभाग के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल के साथ-साथ आईटीआई (फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक मोटर व्हीकल, पेंटर आदि) में वर्ष 2022, 2023, और 2024 में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभ्यर्थियों की आयुसीमा 18 से 26 वर्ष निर्धारित की गई है।

कंपनी द्वारा चयनित महिला उम्मीदवारों को 23,626 रूपए प्रति माह सीटीसी और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही, अप्रेंटिसशिप के लिए भी भर्तियां की जाएंगी, जिनका मासिक मानदेय 17,936 रूपए होगा।

इच्छुक महिला अभ्यर्थी 9 जनवरी 2025 को सुबह 9 बजे अपने बायोडाटा और सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठा सकती हैं। पुरुष अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में पात्र नहीं होंगे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

Travel Tips 2025: नए साल में इतनी छुट्टियां और लॉन्ग वीकेंड मिलेंगे, इस महीने ही बनाएं अपनी यात्रा योजना

नए साल 2025 के आगमन के साथ ही तमाम लोगों ने कई सारी योजनाएं बनाना ...