नगर पंचायत ने चलाया अभियान, नायब तहसीलदार व कोतवाल रहे मौजूद
बिधूना/औरैया। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा मंगलवार को नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान जेसीबी मशीन आदि के साथ नगर पंचायत कर्मियों के अलावा नायाब तहसीलदार व कोतवाल बिधूना भी मौजूद रहे। अभियान के दौरान व्यापारियों की नगर पंचायत कर्मियों से बहस भी हुई। व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप लगाया।
पूजा शर्मा के पिता ने उनकी पहली फिल्म मिशन ग्रे हाउस का ट्रेलर देखने के बाद कहा “2025 साल आपका होगा”
नगर की सड़कों पर डामर तक फैले अतिक्रमण को हटवाने के लिए के नगर पंचायत ने पहले से ही मंगलवार का दिन निश्चित कर रखा था। आज सुबह से ही नगर पंचायत कर्मी जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर आदि लेकर अतिक्रमण हटवाने के लिए निकले। इस दौरान नायब तहसीलदार राकेश कुमार व कोतवाल रवि श्रीवास्तव के अलावा पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।
अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत फीडर रोड़ से हुई जिसके बाद लोहा मंडी, दिबियापुर रोड़, बाईपास होते हुए भगतसिंह चौराहे पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान व्यापारियों द्वारा रखे गये टीन सैट के अलावा तख्त व ब्रंच आदि रखकर डामर तक किए गये, अतिक्रमण को हटवाया गया। इस दौरान व्यापारियों का जब्त किया गया सामान नगर पंचायत कार्यालय में जमा कराया गया।
👉 लखनऊ की सांस्कृतिक विरासत देख गद्गद् हुए विदेश से पधारे छात्र
अभियान के दौरान व्यापारियों ने नगर पंचायत प्रशासन पर भेदभाव का आरोप भी लगाया गया। व्यापारियों का कहना था कि अभियान के दौरान कहीं खानापूर्ति की गयी तो कहीं पर ज्यादा सख्ती बरती गयी। उनका कहना था कि अभियान के दौरान नगर पंचायत प्रशासन व अधिकारियों को समानता का भाव रखना चाहिए था।
सोमवार को हटवाये गये थे होर्डिंग –
इससे पूर्व नगर पंचायत प्रशासन ने अभियान चलाकर सोमवार को अवैध रूप से बिजली के पोलों व सड़क के किनारे लगे सभी होर्डिंग व बेनरों को हटवाया गया था। साथ ही बिना अनुमति के प्रचार सामग्री या होर्डिंग व बेनर आदि लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी थी।
रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन