Breaking News

तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को कुचला, 4 मजदूरों की मौके पर मौत

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में मंगलवार को बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बिलपांक थाना क्षेत्र में जमुनिया फंटे पर एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने कई मजदूरों को रौंद दिया। इस भयावह दुर्घटना में 4 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 8 से ज्यादा मजदूरों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जिनमें से 3 जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

हादसा इतना भीषण था कि 4 मजदूरों ने मौके पर दम तोड़ दिया। सभी मजदूर एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इधर इस #दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय और टोल कर्मी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।

मिली जानाकारी के अनुसार सभी मजदूर उत्तरप्रदेश के निवासी हैं, जिनमें कुछ अलीगढ़ से तो कुछ बुलंदशहर से फोरलेन की साईडिंग पर काम करने आए थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक 100 मीटर दूर संकेतक लगा रखे थे। बावजूद इसके बेकाबू कार ने फोरलेन की साईडिंग पर काम कर रहे एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों को कुचल दिया।

About News Room lko

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...