लखनऊ। अडानी के पोर्ट पर ड्रग्स की खेप पकड़े जाने पर भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, इसका साफ़ मतलब है कि उसे सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने केन्द्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा की एक बहुत बड़ा ड्रग माफिया सरकार की नाक के नीचे फल-फूल रहा है, खामोशी क़्यो है?
मुंद्रा पोर्ट पर इतनी बड़ी तादाद में ड्रग्स की खेप पकड़ी गई।मित्र होने की वजह से कोई कार्यवाही नहीं की गई, और अब ईमानदार अफसर समीर वानखेडे को फंसाया जा रहा है। उन पर लगे सभी प्रकार के आरोप बेबुनियाद है।