Breaking News

हींग के बने फेस पैक से आपके चेहरे के मुंहासे जल्द हो जाएंगे छूमंतर, जानिये इसे बनाने का तरीका

हींग कई भारतीय व्यंजनों में प्रयोग होने वाली जरूरी रसोई सामग्री में से एक है लेकिन, क्या आप जानते हैं कि खाने में विशेष स्वाद जोड़ने वाली यह चीज़ स्वास्थ्य, स्कीन  बालों के लिए भी लाभदायक है बड़े होने के साथ ही हमारे स्किन में ऑयल, पिंपल  मुंहासों की समस्या होने लगती है यही वह समय भी है जब हम अपने चेहरे  स्किन को लेकर ज्यादा सचेत रहते हैं ऐसे में जिन्हें पिंपल्स की समस्या होती है वो अक्सर अपने चेहरे पर नए-नए तरीका कर के इसे हटाने की प्रयास में लगे रहते हैं

आइए आज जानते हैं कि कैसे हींग के बने फेस पैक से आपके चेहरे के मुंहासे छूमंतर हो सकते हैं-

हींग में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं यही कारण ये मुंहासों  कील को सरलता से समाप्त कर देता है

ऐसे बनाएं फेसपैक

मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप एक बाउल में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 10 बूंद गुलाबजल  आधा नींबू का रस लें इसमें 1/4 चम्मच हींग डालें  अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाएं इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरे के पोर्स में जमा गंदगी बाहर निकल जाती है  स्कीन का अलावा ऑयल हट जाता है, जिससे मुंहासों की समस्या दूर हो जाती है

इसके अतिरिक्त हींग के फैस पैक से चेहरे की झुर्रियां  झाइयां मिटती हैं बस इस फेस पैक में नींबू की स्थान पानी एड कर लें

निखार पाने के लिए भी कर सकते हैं इस्तेमाल

चेहरे की खोई हुई रंगत  निखार पाने के लिए आप हींग के फेस पैक का प्रयोग कर सकते हैं इसके लिए अलग तरह से फेस पैक तैयार करें-

– टमाटर को पीसकर एक बाउल में इसका पल्प निकाल लें
– इस पल्प में 1/4 चम्मच हींग डालें
– पेस्ट बनाएं इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं
– टमाटर में लाइकोपिन  विटामिन सी अच्छी मात्रा में होता है – विटामिन सी स्कीन के लिए नैचुरल क्लींजर की तरह है इसलिए ये चेहरे की अच्छी तरह सफाई करता है  आपके चेहरे पर निखार लाता है

About News Room lko

Check Also

बैठते-झुकते समय रहता है कमर में दर्द तो करें ये तीन योगासन, मिलेगी राहत

अक्सर जीवनशैली में गड़बड़ी, खानपान में पौष्टिकता की कमी और गलत पोस्चर के कारण शरीर ...