बजट सत्र शुरू होने के बाद ही विपक्ष ने कर्नाटक से भाजपा सांसद अनंत हेगड़े के महात्मा गांधी पर दिए बयान को लेकर हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद लोकसभा को स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले संसद भवन में भाजपा ने संसदीय दल की बैठक की, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि अब हमारा ध्यान नक्सलवाद को खत्म करने पर होगा। उन्होंने कहा कि विकास का नया रास्ता पूर्वोत्तर से निकलेगा।
वहीं देश के विभिन्न हिस्सों में नागरिकता कानून (CAA) और NRC के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच गृह मंत्रालय (MHA) ने साफ किया है कि उनका राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। यह पहला मौका है जब संसद में आधिकारिक रूप से यह बात कही गई है। गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में ये जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘अभी तक देशव्यापी एनआरसी को लेकर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है।’
बता दें कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एनआरसी को लेकर लिखित में जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘अभी तक सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को तैयार करने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया है।’