औरैया। कोरोना महामारी से जनता को बचाने के लिए ऑन शोध संस्थान की ओर से सराहनीय कदम उठाया गया है। संस्था की ओर से घर-घर जाकर लोगों को पहले तो कोविड से बचाव संबंधी हर एक महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही हैं, साथ ही इम्युनिटी बेहतर करने के लिए बेहद कम दाम पर दवा वितरण भी किया जा रहा है। वहीं लोगों को दवा सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है।
लोगों की सुविधा के लिए संस्था की ओर से एक हेल्प लाइन नंबर 180021277778 भी जारी किया गया है। संस्था की सुमनलता दीक्षित ने बताया कि औरैया जनपद में कैंप लगाकर व डोर टू डोर सर्वे के दौरान लोगों को मौखिक रूप से कोविड से बचाव की जानकारी दी जा रही है।
इसके साथ ही संस्था की तरफ से पंपलेट्स इत्यादि का वितरण कर कोरोना से बचाव के उपाय भी बताये जा रहे हैं। नगर पालिका परिषद क्षेत्र के तहत वार्ड में लगने वाले कैंप में कोविड से बचाव संबंधी बैनर लगाकर इसके माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं.
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर