लखनऊ। मानवाधिकार जनसेवा परिषद द्वारा आज जेेएमडी पब्लिक इण्टर कालेज, गोमतीनगर में 2019 में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए 40 सैनिकों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, कालेज के प्रबंधक हरी ओम यादव, उपस्थित सभी लोगों तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई तथा अनुरोध किया कि आगामी 23 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा लोकतंत्र को मजबूत करने में सहयोग प्रदान करें।
विद्यालय के छात्र छात्राओं से अपील की कि वे अपने दादा-दादी, मम्मी-पापा, चाचा-चाची या परिवार के अन्य सभी सदस्यों को वोट अवश्य देने हेतु प्रेरित करें। परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने कालेज के प्रबंधक हरी ओम यादव से विद्यार्थियों के माता-पिता द्वारा वोट डालने पर प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत करने का अनुरोध किया।
कालेज में कोरोना से बचाव हेतु कालेज के विद्यार्थियों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने हेतु कैम्प भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, अमरेन्द्र राय, सुश्री आशा सिंह, हेमा गुप्ता, कार्तिका माथुर, नफीस अहमद, वारिस अली खान, जेएमडी पब्लिक इण्टर कालेज के प्रबंधक हरी ओम यादव, विवेक यादव, संदीप तिवारी, विनोद सिंह, अर्थ शर्मा, अनन्या शर्मा व गगन शर्मा सहित अन्य कई लोग शामिल थे।