लखनऊ। महिला वेटनरी डाक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या मामले में हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को 4 आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया। इस कार्रवाई पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने हैदराबाद पुलिस की तरीफ की और उत्तर प्रदेश पुलिस को सीख लेने कहा। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी अपने एनकाउंटर का आंकड़े जारी कर जवाब दिया।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अपनी पार्टी के लोगों को भी हमने जेल भेजा था, जिन पर किसी तरह के आरोप लगे थे। मेरा उत्तर प्रदेश की सरकार से कहना है कि हैदराबाद की पुलिस से यूपी पुलिस को सीख लेनी चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
मायावती की नसीहत के बाद यूपी पुलिस ने ट्वीट करते हुए का दावा किया कि दो साल में 103 अपराधियों का एनकाउंटर किया गया। यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर पर लिखा, श्आंकड़े अपने आप बोलते हैं। जंगल राज अतीत की बात है। अब नहीं है। पिछले 2 सालों में 5178 मुठभेड़ की घटनाएं हुई हैं, जिसमें 103 अपराधी मारे गए और 1859 घायल हुए। 17745 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया या जेल जाने के लिए अपनी खुद की बेल रद्द कर दी।
Tags Hyderabad Police mayawati Up police मायावती युपी पुलिस हैदराबाद पुलिस
Check Also
Waqf Amendment Bill: कल संसद में होगा पेश, विपक्ष ने कहा सरकार कराये बिल पर व्यापक चर्चा
Political Desk। वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) बुधवार को दोपहर 12 बजे संसद (Parliament) ...