Hyundai ने भारतीय बाजार में आने वाली नई Creta में ब्लू लिंक एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स की घोषणा की है। नई Hyundai Creta अब 50 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगी और साथ ही कंपनी इसमें पहली बार वॉयस कमांड फीचर्स भी ऑफर करने वाली है, जिसमें आपको Hello Blue Link बोलने से इसे एक्टिवेट करना होगा।
Hyundai Motor इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर – सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस, Tarun Garg, “नई Creta के साथ Hyundai का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर टेक्नोलॉजी अनुभव देना है। नई Creta में ब्लू लिंक कनेक्टिविटी होगी जिसमें Hello Blue Link बोलकर इसे एक्टिवेट करना होगा। इसके साथ ही इसमें नए स्मार्ट वॉच इंटीग्रेटेड ब्लू लिंक एप्लिकेशन भी दी जा रही है। Hyundai Creta में पेश किए गए स्मार्ट और सहज ज्ञान युक्त समाधानों के साथ Hyundai का उद्देश्य ग्राहकों को चलते-फिरते एक क्वालिटी टाइम देना, ड्राइविंग अनुभव को बढ़ाना और अपने ग्राहकों को हैप्पी लाइफ प्रदान करना है।”
नई Hyundai Creta का यह दूसरा जनरेशन मॉडल है। इसे कंपनी ने Auto Expo 2020 के दौरान पेश किया था। मस्कुलर और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ Hyundai अपनी अगली जनरेशन Creta में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस ब्लू लिंक और स्मार्ट वॉच इंटीग्रेटेड ब्लू लिंग एप्लिकेशन दे रही है। ग्राहक वॉयस कमांड फंक्शन के जरिए Creta के सनरूफ को खोल या बंद करने के अलावा सीट वेंटिलेटेड कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल – टेम्परेचर, फैन स्पीड कंट्रोल, विंड डायरेक्शन और एयर-इनटेक टाइप कंट्रोल (फ्रेश/सर्कुलेशन) दिया गया है। इसके अलावा इसमें इन-व्हीकल असिस्टेंस जैसे डायल बाय नंबर और लाइव क्रिकेट स्कोर भी ट्रैक कर सकते हैं। ये सब कुछ आप वॉयस कमांड के जरिए कर सकते हैं।