नई जनरेशन Porsche 911 Turbo S को कंपनी ने पेश कर दिया है। जिसमें कंपनी ने नया 3.8 लीटर 6-सिलेंडर बॉक्सर इंजन के साथ दो VGT टर्बो-चार्जर्स दिए हैं जो 641 bhp की पावर और 800 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं वैश्विक स्तर पर Porsche 911 Turbo S में की डिलीवरी मई महीने से होना शुरू हो जाएगी और हमें उम्मीद है कि कंपनी इस गाड़ी को भारत में 2020 से पहले लॉन्च कर सकती है।
इसके साथ ही आपको बता दें, कि Turbo S को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 2.7 सेकंड का वक्त लगता है, जो कि स्टैंडर्ड मॉडल के 2.9 सेकंड से 0.2 सेकंड ज्यादा है। इस कार की टॉप स्पीड 330 kmph है। नई 911 Turbo S अब फ्रंट से 45 mm चौड़ी और रियर से 20 mm चौड़ी हो गई है। इसके साथ ही इसका चैसीज भी 10 mm नीचे कर दिया है, ताकि यह बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स के साथ आ सके।
वहीं अगर बात की जाए इंटीरियर की तो यह एक स्पोर्टी फिनिश के साथ आता है और इसमें कंपनी फुल लेदर इंटीरियर और कार्बन ट्रिम संयुक्त हल्के सिल्वर एक्सेंट्स दे रही है जो कि स्टैंडर्ड उपकरण के तौर पर इस गाड़ी की सूची में शामिल हैं।