आज कल लोग शॉप पर जाकर सामान खरीदने की जगह ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद करते हैं. फिर चाहे वो कपड़े खरीदना हो या फिर रसोई का सामना खरीदना. अब हर सामान की खरीदारी ऑनलाइन की जा सकती है. ऑनलाइन खरीदी अब तेजी से बढ़ रही है. इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि ऑनलाइन शॉपिंग आराम से घर पर बैठकर की जा सकती है. आजकल लोग अपनी जरूरत की ज्यादातर चीजें घर बैठे ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं. अब लोगों ने कपड़ों और रसोई के सामना के साथ-साथ ऑनलाइन गोल्ड खरीदना भी कर दिया है. हालांकि कि अभी ऑनलाइन गोल्ड ज्वेलरी की बिक्री में अभी भी वैसा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि जैसे ही बात गोल्ड की आती है लोग ज्यादा भरोसा अपनी ट्रेडिशनल दुकान पर ही कर पाते हैं
. वो ऑनलाइन गोल्ड खरीदी पर ज्यादा भरोसा नहीं दिखा पाते हैं. वैसे तो इसके भी कई कारण है. मगर इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि लोग ऑनलाइन गोल्ड को परख ही नहीं पाते हैं. ऑनलाइन ज्वेलरी को परखना आ जाए तो आपका काम बेहद आसान हो सकता है. इसलिए आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं वो भी बेफिक्र हो कर. जानकारों का कहन है कि ग्राहकों को सिर्फ हॉलमार्क ज्वैलरी ही खरीदनी चाहिए. इसके अलावा सस्ती ज्वैलरी के लालच में भी ग्राहकों को नहीं आना चाहिए. बता दें कि हॉलमार्क ज्वैलरी शुद्धता की गारंटी देती है. ग्राहकों को ज्वैलर्स से हमेशा बिल जरूर लेना चाहिए. साथ ही उस बिल के ऊपर सोने की शुद्धता का भी जिक्र होना बेहद जरूरी है. ग्राहकों को हमेशा पक्की रसीद ही लेना चाहिए. गोल्ड ज्वैलरी खरीदते समय शुद्धता का सर्टिफिकेट लेना ना भूलें. सर्टिफिकेट में गोल्ड की कैरेट क्वॉलिटी की भी जरूर जांच कर लेनी चाहिए. कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें – 38000 रुपये, लक्ष्य – 37800 रुपये, स्टॉपलॉस – 38150 रुपये
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा): बेचें – 45600 रुपये, लक्ष्य – 45100 रुपये, स्टॉपलॉस – 46000 रुपये
कॉपर एमसीएक्स: खरीदें – 440 रुपये, लक्ष्य – 445.5 रुपये, स्टॉपलॉस – 437.4 रुपये
कच्चा एमसीएक्स: खरीदें – 3970 रुपये, लक्ष्य – 4060 रुपये, स्टॉपलॉस – 3945 रुपये .