मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी नेता नवाब मलिक की उम्मीदवार महायुति गठबंधन के गले फांस बनती दिख रही है। दरअसल भाजपा के विरोध के बावजूद एनसीपी से टिकट मिलने के बाद नवाब मलिक का कड़ा रूख देखने को मिल रही है।
‘किससे डरे हुए फडणवीस, क्या इस्राइल-लीबिया से खतरा?’ सुरक्षा बढ़ाने जाने पर संजय राउत ने घेरा
उन्होंने कहा, ‘मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार हूं, मैं अजित पवार के साथ हूं, उन्होंने मुझे उम्मीदवार बनाया है, अब महायुति गठबंधन के लोग, चाहे भारतीय जनता पार्टी से हों या शिवसेना से, वे मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और मेरी लड़ाई उनके साथ है।
अजित पवार बनेंगे ‘किंगमेकर’- नवाब मलिक
उन्होंने आगे कहा कि उनका मानना है कि चुनाव के बाद अजित पवार ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में बहुत कड़ी प्रतिस्पर्धा है। हम भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि बहुमत किसे मिलेगा। दोनों तरफ, 3 पार्टियों का गठबंधन है। इसलिए, अजित पवार सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। कोई भी इस तथ्य की अनदेखी नहीं कर सकता कि अजित पवार महाराष्ट्र में किंगमेकर की भूमिका निभाएंगे।
अंडरवर्ल्ड से संबंधों पर विपक्षियों को चेताया
वहीं दाऊद इब्राहिम और अंडरवर्ल्ड से संबंधों पर चुप्पी साधने के आरोपों पर उन्होंने कहा, जिस तरह से मुझे अंडरवर्ल्ड से जोड़ा जा रहा है, लोगों ने विधानसभा में मुझे देशद्रोही तक कहा है और मुझे आतंकवादियों से जोड़ा है, मैंने साफ तौर पर कहा है कि हमने इसका जवाब नहीं दिया क्योंकि इस पर बोलने पर प्रतिबंध था।
Please watch this video also
जो कोई भी मेरी छवि को बदनाम करने की कोशिश करता है, उसे बोलने का अधिकार है और मुझे बचाव करने का अधिकार है। देश में कानून भी हैं। उन्होंने कहा, आपराधिक मानहानि या सिविल मानहानि के जरिए हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने मेरे खिलाफ ये झूठे आरोप लगाए हैं।