इन दिनों गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन बेहद चर्चा में हैं। कुछ दिन पूर्व मानसून सत्र में उन्होंने बॉलीवुड में ड्रग्स के फैलाव पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा बॉलीवुड में युवा ड्रग्स के कारण बर्बाद हो रहे हैं। ये ड्रग्स चाइना पाकिस्तान के रास्ते भारत मे आ रहा है, जो युवाओ की जिंदगियां तबाह कर रहा है। इस पर कठोर एक्शन लेने की जरूरत है।
इसी पर जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद व सिने स्टार जया बच्चन ने कहा कि कुछ दो चार ड्रग्स वाले लोगो से पूरे बॉलीवुड को बदनाम नहीं किया जा सकता। वहीं कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करतेहैं।
इस संदर्भ में सदर सांसद रवि किशन ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा हाँ, अगर उस थाली में ड्रग परोसा जा रहा तो मैं उस थाली में छेद करुगा। मैं नही चाहता कोई युवा बॉलीवुड इंडस्ट्री में आये और वो ड्रग्स का शिकार हो और काले अंधेरे कमरे में अवसाद के कारण बन्द रहे और एक दिन पंखे पर लटक जाए। हम तो एक दिन मर जायेंगे पर देके क्या जायेगे, ये ड्रग्स से भरी इंडस्ट्री..?? मैं जया जी की बड़ी इज्जत करता हूं मुझे उम्मीद नही थी कि वो ऐसा बोलेगी।
रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल