Breaking News

ICC ने पेश किया इन 2 नए टूर्नामेंट का आइडिया, सभी देशों को मनाना नहीं होगा आसान

इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कुछ नए टूर्नामेंट शुरू करने का विचार पेश किया है। आईसीसी ने प्रस्ताव रखा है कि वो अपने इवेंट्स की लिस्ट में दो और टूर्नामेंट को जोड़ना चाहती है। फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत आईसीसी ने साल 2023 से 2031 के समय चक्र के दरमियान एक टी20 चैंपियंस कप और एक वनडे चैपिंयंस कप का विचार रखा है। आईसीसी ने प्रस्ताव पर सभी सदस्य देशों के क्रिकेट बोर्ड्स से इस संबंध में अपनी बात रखने को कहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी20 चैंपियंस कप में वनडे वर्ल्ड कप 2019 की तरह 10 टीमों के बीच कुल मिलाकर 48 मैच खेले जाएंगे। वहीं, वनडे चैंपियंस कप में सिर्फ 6 टीमें हिस्सा लेंगी और इस टूर्नामेंट में 16 मैच ही खेले जाएंगे। आईसीसी जहां इन टूर्नामेंट्स को शुरू करना चाहता है तो दूसरी तरफ भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड द्विपक्षीय सीरीज खेलने में अधिक दिलचस्पी रखते हैं।

गौरतलब है कि आईसीसी की ओर से पिछले साल भी एक प्रस्ताव आया था जिसपर सभी देशों की एक राय कायम नहीं पाई थी। पिछले साल आईसीसी ने हर दो साल में वनडे विश्व कप का आयोजन कराने का विचार रखा था जिसे क्रिकेट बोर्ड्स ने पूरी तरह नकार दिया था। इसके अलावा पिछले साल आईसीसी की तरफ से क्रिकेट को 2028 ओलंपिक में शामिल करने पर भी जोर दिया गया था। अगर 2028 ओलंपिक में टी20 क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो ऐसे में एक और टी20 टूर्नामेंट में इजाफा हो जाएगा।

आईसीसी का प्रस्तावित कार्यक्रम कुछ ऐसा है (2023-2031)

2023: महिला वनडे चैंपियंस कप

2024: पुरुषों का टी20 चैंपियंस कप, महिलाओं का टी20 चैंपियंस कप

2025: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, पुरुषों का वनडे चैंपियंस कप, महिलाओं का वनडे कप

2026: पुरुषों का टी20 विश्व कप, महिलाओं का टी20 विश्व कप

2027: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, पुरुषों का वनडे विश्व कप, महिलाओं का वनडे चैंपियंस कप

2028: पुरुषों का टी20 चैंपियंस कप, महिलाओं का टी20 चैंपियंस कप

2029: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, पुरुषों का वनडे चैंपियंस कप, महिलाओं का वनडे विश्व कप

2030: पुरुषों का टी20 विश्व कप, महिलाओं का टी20 विश्व कप

2031: ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, पुरुषों का वनडे विश्व कप

About Aditya Jaiswal

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...