Breaking News

पराली के लिए नहीं हुए उचित इन्तेजाम तो मैं भी जलाऊंगा पराली : मनोज सिंह डब्लू

चंदौली। जनपद में धान की कटाई शुरू हो चुकी है। ऐसे में पराली जलाने के मुद्दे पर पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू एक बार फिर जनपद के लोगों के बीच चर्चाओं में हैं। रविवार को मनोज सिंह डब्लू अपने खेत में मिनी हार्वेस्टर चलाकर धान के फसल की कटाई की । इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को चेताया कि जिले में धान की कटाई शुरु हो चुकी है।

ऐसे में किसानों को पराली न जलानी पड़े इसके लिए प्रशासन समय रहते ही उचित इन्तेजाम करके किसानों को सुविधाएं मुहैया कराए । इसके साथ ही चेताया कि यदि समय रहते ऐसा नहीं हुआ तो, मजबूरी में जिले के किसानों को पराली जलाना ही पड़ेगा । इतना ही नहीं उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर व्यवस्था नहीं हुई तो मैं भी स्वयं पराली जलाने का काम करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन पिछले वर्ष पराली जलाने को लेकर जिले के किसानों का आर्थिक शोषण किया था। लेकिन अबकी बार जिला प्रशासन का किसान विरोधी कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि चंदौली को देश भर में धान का कटोरा नाम से जाना जाता है. इसका कारण यहां के किसान हैं जो धान की उत्तम क्वालिटी की पैदावार करने में अव्वल है। शासन-प्रशासन को चाहिए कि ऐसे किसानों को नवीनतम सुविधाएं व संसाधन मुहैया कराकर उनका हौसला बढ़ाए। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है बल्कि इसके विपरीत चंदौली का प्रशासन जिले के किसानों का शोषण कर उनका हौसला पस्त करने में जुटा हुआ है।

इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया कि किसानों पर कार्यवाही की रूपरेखा तैयार करने की बजाय यदि प्रशासन किसानों को सहूलियत व सुविधाएं देने पर चिंतन-मंथन करे तो शासन के पराली न जलाने की मंशा पूरी तरह से फलीभूत होगी, अन्यथा की स्थिति में किसानों के साथ मैं स्वयं पराली जलाने का काम करूंगा।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...