Breaking News

Redmi Note 8 Pro की लाइव इमेजेज हुई लीक, देखने को मिलेंगे यह नए फीचर

Redmi Note 8 Pro Smart Phone के लक्स की खबरों के बीच अब फोन की लाइव इमेजेज लीक हो गई हैं. इस इमेज में एक लड़के को हाथ में शूटिंग के दौरान फोन पकडे हुए देखा जा सकता है. इस इमेज में आने वाले Redmi Note 8 Pro Smart Phone का बैक पैनल दिखाई दे रहा है. ऐसा लगता है की फोन ग्रीन ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आएगा. फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी स्पॉट किया गया है. इसके बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिखाई दे रहा है.

Xiaomishka ने दो फोटोज ट्वीट की, जो Redmi Note 8 Pro होने कि सम्भावना है. दोनों ही इमेजेज में एक लड़का दिखाई दे रहा है, जिसमें उसने फोन पकड़ रखा है. इमेज में फोन का बैक पैनल दिख रहा है.फोन के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अनुसार, हैंडसेट में Redmi Note 7 Pro के ड्यूल कैमरा की मुकाबले अपग्रेड देखा गया है.कैमरा का प्लेसमेंट भी फोन के टॉप सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. Redmi Note 7 Pro में यह टॉप लेफ्ट में है. फिंगरप्रिंट स्कैनर की बैक पर स्थान नहीं बदली है. फोन के रियर पर तीन कैमरा  फिंगरप्रिंट सेसनोर वर्टिकली दिए गए हैं.

Redmi Note 8 Pro में Redmi का Logo फोन के बॉटम में है. फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, लेकिन यह एक अनुमान ही है, क्योंकि इमेज का प्रिंट इतना साफ नहीं है की यह कन्फर्म पता लग सके. यह पहली बार है जब Redmi Note 8 Pro की Live इमेज लीक हुई हैं. कैमरा के हिसाब से फोन बेहतर अपग्रेड दिख रहा है. हालांकि, अभी फोन के बारे में इससे अधिक डिटेल्स उपलब्ध नहीं है.

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...