लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में सोमवार को प्रो जेपी पाण्डेय (Pro JP Pandey) के निर्देशन में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती (Ambedkar’s Birth Anniversary) मनाई गई। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्हें याद करते हुए देश के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया।
बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए प्रति कुलपति प्रो राजीव कुमार (Prof Rajiv Kuma) ने कहा कि बाबा साहब का पूरा जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने जिस तरह विपरीत परिस्थितियों में आगे बढ़ते हुए अपना योगदान दिया वह युवाओं के लिए किसी दर्शन से कम नहीं है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो ओ पी सिंह ने कहा की बाबा साहब द्वारा निर्मित भारत का संविधान इतना जनकल्याणकारी है कि उसका अनुपालन कर समाज के सभी वर्गों के अधिकारों की सुरक्षा की जा सकती है और राष्ट्र को निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रखा जा सकता है। संविधान में सभी के हितों का समुचित ध्यान रखा गया है। संविधान ही भारत को पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक एक सूत्र में जोड़ता है।
कार्यक्रम में छात्र हर्ष पांडे, नमन कुमार, अखिलेश कुमार, सोनल पांडे ने भी बाबा साहब के जीवन और दर्शन पर विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संयोजन सहायक कुलसचिव सौरभ सिंह ने किया।