
अंबानी परिवार की छोटी और लाडली बहू राधिका मर्चेंट अक्सर ही फिल्मी पार्टीज और गैदरिंग में नजर आती रहती हैं। राधिका की फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है और पैपराजी की चहेती हैं। हाल ही में राधिका मर्चेंट का क्यूट अंदाज देखने को मिला है। राधिका अपनी गाड़ी में सवार होकर कहीं निकली थीं। लेकिन इसी दौरान पैपराजी की उनपर नजर पड़ गई और फोटो के लिए घेर लिया। राधिका ने भी पैपराजी के सामने तस्वीरें खिंचाईं। अब राधिका का ये क्यूट अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राधिका के क्यू अंदाज पर फिदा हुए फैन्स
राधिका मर्चेंट का हाल में कैप्चर हुआ वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों पर फैन्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें फैन्स ने राधिका के क्यूट अंदाज की तारीफ की है। साथ ही राधिका को बेहद खूबसूरत भी बताया है। बता दें कि राधिका अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। बॉलीवुड सितारों की पार्टीज में अक्सर शामिल होने वाली राधिका की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैनफॉलोइंग है। राधिका को इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। साथ ही राधिका की क्यूटनेस भी फैन्स को काफी पसंद आती है।
क्लासिकल डांसर हैं राधिका मर्चेंट
अंबानी परिवार की लाडली बहू बनीं राधिका मर्चेंट एक उम्दा क्लासिकल डांसर भी हैं। राधिका ने बीते साल 12 जुलाई 2024 को रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी से शादी की थी। राधिका और अनंत की शादी का समारोह खूब सुर्खियों में रहा था। इस समारोह में पूरी दुनिया की दिग्गज पर्सनालिटी शामिल हुई थीं। राधिका अंबानी शादी के बाद से फिल्मी दुनिया के काफी करीब हो गईं और पैपराजी की भी चहेती हैं। पैपराजी अक्सर ही राधिका की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। राधिका मर्चेंट एक भारतीय शास्त्रीय डांसर हैं और अपने माता-पिता और बहन के साथ दवा कंपनी एनकोर हेल्थकेयर के निदेशक मंडल का भी हिस्सा हैं। वह एनकोर हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वीरेन मर्चेंट और कंपनी की निदेशक शैला मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन स्टील निर्माण कंपनी एपीएल अपोलो ट्यूब्स के बोर्ड सदस्य भी हैं।
https://samarsaleel.com/if-the-army-operation-is-done-after-the-train-hijack-bla-gave-strict-warning-to-the-government-of-pakistan/455298