Breaking News

सादगी हो तो ऐसी…लंदन में साड़ी और चप्पल में ममता बनर्जी ने की जॉगिंग

    शाश्वत तिवारी

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैा। इस वीडियो में वो लंदन के मशहूर हाइड पार्क (Hyde Park) में सुबह की सैर (morning walk) करती हुई दिखाई दे रही हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) इन दिनों लंदन के दौरे (Tour of London) पर हैं।

ब्रिटेन की सरकार ने श्रीलंका के सैन्य कमांडर्स पर लगाया प्रतिबंध, मानवाधिकार उल्लंघन के हैं आरोपी

अपने इस दौरे के दौरान वो लंदन के मशहूर हाइड्रा पार्क में वह मॉर्निंग वॉक करती दिखी। बड़ी बात ये थी कि वो इस दौरान अपनी पारंपरिक वेशभूषा (Her Traditional Attire) में थी। सफेद रंग की सूती साड़ी और हवाई चप्पल पहन (White Cotton Sari And Slippers) कर उन्होंने जॉगिंग की। उन्होंने इसका वीडियो खुद शेयर (shared the video) किया। इस वीडियो में वो अपने साथ चल रहे लोगों से कह रही हैं कि सब साथ रहें, कोई पीछे न छूट जाए।

एक्स पर शेयर किया वीडियो ममता बनर्जी ने खुद इसका वीडियो शेयर किया है। ममता बनर्जी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि बंगाल और ब्रिटेन के बीच सदियों पुराना रिश्ता है, जिसकी जड़ें इतिहास, संस्कृति और वाणिज्य में हैं। कल जब हम लंदन पहुंचे, तो हमने एक ऐसे शहर में कदम रखा, जो कोलकाता की तरह ही अपने अतीत का भार ढोता है, जबकि वर्तमान की गतिशीलता को भी गले लगाता है। दिन की व्यस्तताओं के शुरू होने से पहले, मैंने लंदन की कालातीत भव्यता के सार में खुद को डुबोने के लिए एक पल लिया।

वीडियो शेयर करते हुए लिखी ये बात ममता ने आगे लिखा कि इसके प्रतिष्ठित स्थलों से लेकर इसकी प्रसिद्ध सड़कों तक, शहर में एक पुरानी दुनिया का आकर्षण है जो इतिहास और विकास की बात करता है, ऐसे मूल्य जिन्हें बंगाल भी अपने दिल के करीब रखता है। आगे की व्यस्त यात्रा के साथ, मैं ब्रिटेन के साथ बंगाल के जुड़ाव को गहरा करने और हमारे स्थायी संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं।

पारंपरिक वेशभूषा में ही जॉगिंग ममता ये भी लिखा कि लंदन पहुंचकर उन्हें कोलकाता की याद आ गई। दोनों शहरों में अतीत की झलक और वर्तमान की रफ़्तार एक साथ देखने को मिलती है। बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अक्सर अपनी विदेश यात्राओं में सुबह की सैर पर निकलती हैं। चाहे वो जर्मनी हों, स्पेन हों, इटली हों या फिर लंदन, वो अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ही जॉगिंग करती हैं। ये उनकी पहचान बन गई है।

About reporter

Check Also

कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना की राज्य स्तरीय स्थायी समिति की बैठक संपन्न 

Lucknow,(दया शंकर चौधरी)। कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग (Monica S Garg) द्वारा शनिवार को ...