औरैया। जनपद न्यायाधीश डॉ. दीपक स्वरूप सक्सेना के निर्देशन पर 10 जुलाई को औरैया में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के माध्यम से अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराए जाने को लेकर न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं के बीच बैठक में चर्चा की गई।
प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय रनन्जय कुमार वर्मा ने कहा कि आपसी सुलह समझौते के माध्यम से वादों का निस्तारण होने से जहां वादकारियों का धन और कीमती समय बर्बाद होने से बचेगा वही परिवार भी टूटने से बच जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ताओं को चाहिए कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का सुलह समझौते से निस्तारण कराने के लिए वादकारियों को जागरूक करने में अपना योगदान दें।
बैठक में अपर जिला जज प्रथम राजेश चौधरी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिवाकर कुमार जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह भदौरिया, अधिवक्ता शिवम शर्मा, प्रदीप पोरवाल, कुलदीप, अशोक दुबे, प्रीती गुप्ता, रंजन त्रिपाठी, अभिषेक शुक्ला, सतेन्द्र स्वरुप दीक्षित, ऋषभ पोरवाल, दिलीप कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर