लखनऊ. लगभग डेढ़ महीने से निरस्त चल रही जनता एक्सप्रेस फिर से शुक्रवार को बहाल हो जायेगी। ट्रेन संख्या 14265 जनता एक्सप्रेस देहरादून और हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की सबसे पसंदीदा ट्रेनों में से एक ट्रेन है। लखनऊ से देहरादून चलने वाली नियमित दो ट्रेनों में से एक हावड़ा से चलने वाली दून एक्सप्रेस और दूसरी बनारस से चलने वाली जनता एक्सप्रेस शामिल है। रेलवे ने पूर्व में कोहरे के चलते सात फरवरी से ट्रेन का संचालन 15 फरवरी तक निरस्त कर दिया था। इसके बाद बनारस में वाशेबल एप्रेन कार्य के चलते ट्रेन का निरस्तीकरण 17 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था।इसके साथ ही पूर्वोतर रेलवे ने लखनऊ जंक्शन से पाटलीपुत्र वाली ट्रेन 12529 में 20 मार्च से 20 जून तक थर्ड एसी का एक कोच प्रयोगिक आधार पर बढ़ा दिया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक रेलवे इस कोच को नियमित भी कर सकता है।
Tags Indian railway indian train janta express train-
Check Also
हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...