Breaking News

कोविड केयर में लायंस का योगदान


रिपोर्ट-डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

लखनऊ। कोविड़ केयर के दृष्टिगत लायंस क्लब अनेक प्रकार से योगदान कर रहा है। इस क्रम में उसने लायंस इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा प्रप्त दस लाख डॉलर के कोविड उपचार उपकरण चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना को सौंपे। इसमें पीपीई किट्स व इंफ्रारेड थर्मामीटर आदि शामिल है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने यह उपकरण केजीएमयू को सौप दिए है।

सुरेश खन्ना ने लायंस क्लब के सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि इन उपकरणों से कोरोना उपचार में बहुत सहायता मिलेगी। इस अवसर पर विधायक डॉ. नीरज बोरा, मेडिकल कॉलेज के डॉ. एस एन शंखवार, डॉ. सुधीर कुमार, सुनील मिश्र, विवेक तोमर, लायंस क्लब के डॉ. मनोज रुहेला, कमल शेखर गुप्ता, बी. ए.न चौधरी उपस्थित रहे।

इसके पहले लायंस क्लब की ओर से कोविड केयर फंड हेतु 5,21,000 रुपये की धनराशि उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को सौंपी गई थी। इसके अलावा इस दौरान क्लब के सदस्यों द्वारा बड़ी संख्या में राहत कार्य भी संचालित किए गए।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...