Breaking News

नेशनल टीचिंग कम्पटीशन में सीएमएस शिक्षिकाओं ने लहराया परचम

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर प्रथम कैम्पस की 11 शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेन्टा टीचिंग कोशेन्ट टेस्ट (सेन्टा टीक्यू) में अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।

एमआयटी-वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के अध्ययन में पुणे की ड्रैगनफ़्लाई आबादी में समय के साथ आए बदलावों का पता चला

इन शिक्षिकाओं में रीना राणा, नम्रता शुक्ला, नीतू ट्रिम, हुमा जफर, रिम्मी कोहली, प्रियंशा चन्द्रा, श्वेता भटनागर, वर्षा सिन्हा, मरियम हुसैन, हेमा शर्मा एवं पूजा राय शामिल हैं।

नेशनल टीचिंग कम्पटीशन में सीएमएस शिक्षिकाओं ने लहराया परचम

यह प्रतियोगिता सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें देश भर के हजारों विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी शिक्षकों को तीन मुख्य मानकों सब्जेक्ट एक्सपर्टाइज, क्लासरूम कम्युनिकेशन एवं एलीमेन्ट्स ऑफ वर्बल कम्युनिकेशन पर आँका गया।

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सीएमएस शिक्षिकाओं प्रियंशा चन्द्रा एवं रिम्मी कोहली ने गणित, रीना राणा एवं मरियम हुसैन ने इंग्लिश, श्वेता भटनागर एवं वर्षा सिन्हा ने साइन्स, हुमा जफर एवं पूजा राय ने अर्ली चाइल्डहुड एजूकेशन एवं नम्रता शुक्ला, नीतू ट्रिम एवं हेमा शर्मा ने जनरल पेडागाजी में शिक्षण प्रतिभा का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अब ये शिक्षिकायें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले सेंटा टीचिंग प्रोफेशनल ओलम्पियाड में प्रतिभाग करेंगी।

सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इन सभी शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सेंटा टीचिंग टेस्ट अपने आप में देश भर के शिक्षकों के लिए शिक्षण उत्कृष्टता का प्रमाण है, जिसे पूरे देश में सराहा जाता है। सेन्टा टीचिंग कोशेन्ट टेस्ट का उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षणेतर प्रतिभा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित एवं उत्प्रेरित करना है।

About reporter

Check Also

दिल्ली में अब रेखाराज : मुख्यमंत्री के साथ छह कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ

New Delhi। रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) दिल्ली (Delhi) की मुख्यमंत्री (Chief Minister) बन गयी हैं। ...