गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और गर्मी के मौसम के साथ ठंडे पानी की भी जरुरत शुरू हो गई है. आपने लोगों को देखा होगा कि लोग फ्रीज में ठंडे पानी की बोतल रखते हैं और कई लोग कोल्ड ड्रिंक की बोतल में ही पानी रखते हैं. आपके घर पर फ्रिज में भी ऐसी बोतल हो, जिसमें कोल्ड ड्रिंक आई थी और आपने बाद में पानी के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.
ये तो आप सब जानते हैं कि प्लास्टिक में कई हानिकारक तत्व होते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं जब आप प्लास्टिक की बोतल में पानी रखते हैं तो इसमें fluoride और arsenic जैसे कई तत्व पैदा हो जाते हैं, इंसान के शरीर के लिए स्लो पॉइजन का काम करते हैं. Practo की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्लास्टिक की बोतल में रखा गया पीने वाला पानी धीरे-धीरे आपके शरीर को नुकसान पहुंचाता है.
कई रिपोर्ट में सामने आया है कि प्लास्टिक की बोतल में रखे पानी से आपके इम्यून सिस्टम पर बी काफी असर पड़ता है. इससे पैदा होने वाले कैमिकल आपके शरीर पर गहरा असर डालते हैं. प्लास्टिक में फैथलेट्स जैसे केमिकल की मौजूदगी की वजह से लिवर कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है.