घर बैठे 35 लाख रुपये से ज्यादा कमा सकते हैं. दरअसल माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडरने आपको 35 लाख रुपये देने के लिए तैयार है. हालांकि इसके लिए आपको अपने फोन से एक छोटा सा कार्य करना होगा. चलिए विस्तार सेके इस ऑफर के बारे में बताते हैं
आज के समय में दुनियाभर में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का प्रयोग करते है, लेकिन एक सर्वे के मुताबिक जानकारी मिली है कि हिंदुस्तान में अभी भी 50 करोड़ लोग फीचर फोन का यूज कर रहे हैं. यही वजह है कि Smart Phone यूजर्स तो सरलता से अपने हैंडसेट से डिजिटल पेमेंट कर लेते है, लेकिन फीचर फोन वाले उपभोक्ता इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं. ऐसे मेंके लिए आपको फीचर फोन के लिए एक पेमेंट सिस्टम तैयार करना है.
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक फीचर फोन के जरिए *99# डायल करके बहुत कम (करीब पांच लाख) ट्रांजेक्शन हो रहे हैं, क्योंकि फीचर फोन से डिजिटल पेमेंट करना सरल नहीं है. ऐसे में NPCI ने CIIE.CO,और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है व एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका नाम ‘Grand Challenge Payments Using Feature Phones’ है. इसके तहत जो कोई भी फीचर फोन के लिए डिजिटल पेमेंट सिस्टम तैयार करेगा उसे 35 लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा. वहीं दूसरा इनाम 21,50,565 रुपये व तीसरा 14,33,710 रुपये का है. बता दें कि इसमें कर काटा जाएगा.