पाक क्रिकेट बोर्ड ( Pakistan Cricket Board ) के लिए उसके खिलाड़ियों की फिटनेस हमेशा से ही एक बड़ी समस्या रही है. टीम इंडिया के आगे तो पाक की क्रिकेट टीम ( Pakistan cricket team ) फिटनेस के मुद्दे में दूर-दूर तक नहीं टिकती, लेकिन अब पाक क्रिकेट बोर्ड इसको लेकर सीरियस हो गया है. अब हिंदुस्तान की तरह पाक क्रिकेट में भी फिटनेस ( fitness ) को तवज्जो देने की पहल प्रारम्भ हो गई है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाक क्रिकेट बोर्ड ( PCB ) ने ऐलान किया है कि अगले सप्ताह फिटनेस टेस्ट होगा. क्रिकेट खिलाड़ियों का आमतौर पर यो-यो टेस्ट होता है. ऐसे में पाक क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी द्वारा अनुबंधित खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट होगा. वहीं, अगर इस फिटनेस टेस्ट में कोई केंद्रीय अनुबंध वाला खिलाड़ी फेल होता है तो उस खिलाड़ी पर जुर्माना लगाया जाएगा.
6 व 7 जनवरी को होगा फिटनेस टेस्ट
पीसीबी ने अपने खिलाड़ियों को ये अजीब फरमान शुक्रवार को सुनाया व सभी कैटेगरी के खिलाड़ियों को बोला है कि वे 6 व 7 जनवरी को लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपने फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित रहे. हालांकि, पाक के 3 खिलाड़ी इस टेस्ट के लिए उपस्थित नहीं रहेंगे, जिनमें वहाब रियाज, शादाब खान व मोहम्मद आमिर का नाम शामिल है जो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. ये खिलाड़ी अपना फिटनेस टेस्ट 20 व 21 जनवरी को देंगे.
फिटनेस टेस्ट में इन मानकों का रखा जाएगा ध्यान
सभी केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को इस फिटनेस टेस्ट को अटेंड करने की हिदायत दी गई है. पाक टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच यासिर मलिक के सानिध्य में ये फिटनेस टेस्ट होगा, जिसमें पांच चीजों पर फोकस किया जाएगा. पीसीबी खिलाड़ियों के फैट एनालिसिस, स्ट्रेंथ (ताकत), एंडुरेंस(सहन-शक्ति), स्पीड एंडुरेंस(भागने की क्षमता) व क्रोस फिट के जरिए फिटनेस टेस्ट में पास या फेल करेगी.