टेलिकॉम सेक्टर में लगातार हो रहे परिवर्तन के बाद टेलिकॉम कपंनियां यूजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए सुन्दर प्लान पेश कर रही हैं. सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी अपने यूजर्स के लिए जहां नए प्लान पेश किए हैं, वहीं कुछ प्लान्स में परिवर्तन करके उन्हें फिर से मार्केट में उतारा है. कंपनी के 96 रुपये वाले Vasantham प्लान ने बदलावों के साथ धमाकेदार वापसी की है. बता दें कि कंपनी ने इस प्लान को कुछ समय पहले बंद कर दिया था. वहीं अब यह प्लान फिर से उपलब्ध हो गया है.
BSNL के 96 रुपये वाले प्लान में कंपनी ने कुछ परिवर्तन किए हैं. बदलावों के साथ जहां यूजर्स को कुछ बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं वहीं प्लान की वैधता को कम कर दिया गया है. यहां यह स्पष्ट कर दें कि यह कंपनी का वॉयस कॉलिंग प्लान है व इसमें यूजर्स को किसी प्रकार का डाटा प्रदान नहीं किया जाता. इसका फायदा केवल फ्री कॉलिंग के लिए किया जा सकता है.
Telecomtalk की रिपोर्ट के अनुसार भारत संचार निगम लिमिटेड के Vasantham प्लान को आरंभ में 180 दिनों की वैधता के साथ लॉन्च किया गया था, वहीं अब कंपनी ने इसकी वैधता का घटाकर 90 दिन कर दिया है. इसमें मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स 21 दिनों तक फ्री कॉलिंग की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. यूजर्स को रोजाना 250 मिनट फ्री कॉलिंग के लिए मिलेंगे, जिनका उपयोग वह किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त डेली 100 एसएमएस की भी सुविधा प्राप्त होगी.