Breaking News

छोटे इंवेस्टमेंट से करना चाहते हैं मोटी कमाई तो ये बिज़नस आपके लिए रहेगा बेस्ट, फटाफट जानिए डिटेल

कोरोना वायरस संक्रमण काल में जिंदगी के साथ-साथ कारोबार जगत को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। अब कोरोना की रफ्तार जैसे ही कम हुई तो आर्थिक पहिया फिर से पटरी पर आता दिख रहा है।

कृषि के क्षेत्र में आप छोटा से कारोबार शुरू कर आप पैसा कमा सकते हैं। आप मुर्गी पालन कर सकते हैं, जिसके लिए सरकार भी मदद कर रही है। इस कारोबार को 5-9 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है। इस हिसाब से आप प्रतिदिन 3000 रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।

ऐसे में 1500 मुर्गियों से 290 अंडे प्रति वर्ष के औसत से लगभग 4,35,000 अंडे मिलते हैं। बर्बादी के बाद भी अगर 4 लाख अंडे बेच पाएं तो थोक भाव में एक अंडा 5-7 रुपये की दर से बिकता है। साल भर में सिर्फ अंडे बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

वहीं, पॉल्ट्री फार्म के बिजनस के लोन पर सब्सिडी करीब 25 प्रतिशत होती है। वहीं, SC-ST वर्ग को प्रोत्साहन देने के लिए यह सब्सिडी 35 प्रतिशत तक हो सकती है। बता दें कि इस कारोबार की खासियत यह है कि इसमें कुछ रकम खुद लगानी होती है और बाकी की बैंक से लोन मिल जाएगा।

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...