Breaking News

तेज हवाओं से रूखी हो रही है त्वचा तो स्किन केयर रुटीन में करें ये बदलाव

सर्दियों के मौसम के बाद वसंत का मौसम शुरू होता है, जिसमें तेज सर्द हवाएं चलती हैं। यदि इस मौसम में त्वचा का ध्यान सही से नही रखा जाए तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सर्दी और गर्मी की तरह इस मौसम में भी खास तरह से त्वचा का ध्यान रखना पड़ता है।

क्या आपको धुंधला दिखने की हो रही है दिक्कत? कहीं ये किसी गंभीर बीमारी की संकेत तो नहीं

तेज हवाओं से रूखी हो रही है त्वचा तो स्किन केयर रुटीन में करें ये बदलाव

इस मौसम में सबसे ज्यादा हाथ और चेहरा रूखेपन का शिकार होने लगते हैं। ऐसे में आपको स्किन केर रूटीन में बदलाव अवश्य करने चाहिए। यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप वसंत के मौसम में खिली-खिली त्वचा पा सकते हैं।

त्वचा को मॉइश्चराइज करें

तेज हवाएं त्वचा से नमी छीन लेती हैं। दिन में 2-3 बार गहरी मॉइश्चराइजिंगग क्रीम या लोशन लगाएं। ऐसे मॉइश्चराइजर का उपयोग करें जिसमें ग्लिसरीन, हाइलूरोनिक एसिड और शिया बटर हो। नहाने के तुरंत बाद त्वचा को मॉइश्चराइज करना न भूलें।

गुनगुने पानी से नहाएं

गर्म पानी से त्वचा और अधिक रूखी हो सकती है। ऐसे में गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें और नहाने के बाद त्वचा पर नारियल या जैतून का तेल लगाएं।

सॉफ्ट क्लींजर का इस्तेमाल करें

तेज हवाओं की वजह से त्वचा काफी रूखी हो जाती है। ऐसे में रूखी त्वचा के लिए हार्ड साबुन या फेस वॉश से बचें। इसकी जगह आप माइल्ड क्लींजर या क्रीमी फेस वॉश का इस्तेमाल करें जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखे।

सनस्क्रीन लगाएं

ठंड के मौसम में भी तेज हवाओं और सूरज की किरणों से त्वचा को नुकसान हो सकता है। ऐसे में कम से कम SPF 30 वाली सनस्क्रीन लगाएं। इससे त्वचा काफी चमकदार बनती है।

लिप बाम और हैंड क्रीम का उपयोग करें

इस मौसम का असर होंठों और हाथों पर भी दिखता है। होंठ और हाथ सबसे पहले रूखे होते हैं। इसलिए ऐसे लिप बाम का नियमित इस्तेमाल करें जिसमें कोकोआ बटर हो, और हैंड क्रीम का नियमित उपयोग करें।

About News Desk (P)

Check Also

दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल की मुश्किलें बढ़ने के आसार, उनके खिलाफ दर्ज हुआ आरोप पत्र

सियोल। दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल की मुश्किलें और अधिक बढ़ने वाली ...