Breaking News

दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल की मुश्किलें बढ़ने के आसार, उनके खिलाफ दर्ज हुआ आरोप पत्र

सियोल। दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल की मुश्किलें और अधिक बढ़ने वाली हैं। उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर हो गया है। बता दें कि अभियोजकों ने पिछले महीने सैन्य शासन लागू करने के लिए महाभियोग के माध्यम से राष्ट्रपति पद से हटाए गए यून सुक येओल के खिलाफ रविवार को यह आरोप पत्र दायर किया।

योनहाप समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार सियोल मध्य जिला अभियोजन कार्यालय ने यून पर तीन दिसंबर को दिए गए एक आदेश के संबंध में विद्रोह का आरोप लगाया है, जिससे देश में भारी राजनीतिक उथल-पुथल मच गई थी। दक्षिण कोरिया के दूसरे मीडिया संस्थानों ने भी ऐसी ही खबरें प्रकाशित की हैं। इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए कई बार अभियोजकों से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

‘सौतनिया के सड़िया’ का जलवा देखकर आप आम्रपाली दुबे की ‘मरून कलर साड़ी’ भी भूल जाएंगे

महाभियोग के जरिये यून सुक को राष्ट्रपति पद से हटाया गया था

सैन्य शासन लागू करने का आदेश देने के लिए यून को महाभियोग के जरिये राष्ट्रपति पद से हटाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। संवैधानिक अदालत अलग से इस मामले पर विचार कर रही है कि यून को राष्ट्रपति पद से आधिकारिक रूप से बर्खास्त किया जाए या फिर बहाल किया जाए। कंजरवेटिव नेता यून ने हालांकि खुद पर लगे आरोपों को दृढ़ता के साथ खारिज किया है। यून ने सैन्य शासन लागू करने का आदेश जारी करते हुए नेशनल असेंबली को “गुंडों का अड्डा” करार दिया था। साथ ही उन्होंने “उत्तर कोरिया के समर्थकों और राष्ट्रविरोधी ताकतों” को खत्म करने का संकल्प लिया था।

About reporter

Check Also

Lucknow University: वाणिज्य विभाग में होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग (Commerce Department) में शुक्रवार को होली मिलन समारोह ‘रंगशिला’ ...