Breaking News

लखनऊ: अमीनाबाद के हनुमान मंदिर में बन रहे अवैध कॉम्प्लेक्स को बुलडोजर से किया गया ध्वस्त

अमीनाबाद के हनुमान मंदिर पार्क में भू-माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से बनाई दुकानें और खड़े हो रहे कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। यहां पुराने हनुमान मंदिर परिसर में हुए अवैध निर्माण को ढहा दिया गया।

इस सिलसिले में एलडीए और नगर निगम को अवैध निर्माण की अनगिनत शिकायतें होने के बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। इनकी कार्रवाई महज नोटिस एवं सीलिंग तक रहीं।

अपर नगर आयुक्‍त अभय पांडे ने बताया कि नोटिस देने के बावजूद अवैध निर्माण जारी था। इसके बाद बुलडोजर चलाने का फैसला लिया गया।हनुमान मंदिर की आड़ में 15 हजार स्क्वॉयर फीट में इस कॉम्प्लेक्स को बनाया जा रहा था.

सरकार ने यह जमीन पार्क बनाने के लिए दी थी।जब भू माफिया ने इस अवैध निर्माण का विरोध करने वाले भाजपा नेता विनोद सिंघल को जान से मारने की धमकी दी तो शासन ने प्रकरण को गंभीरता से लिया। बृहस्पतिवार आठ बजे से चार बुलडोजर ने पार्क चारों तरफ एवं अंदर हुए अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया है।

 

About News Room lko

Check Also

कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट पर अब भी मौन, बैठक में नहीं हुई चर्चा, लग रही हैं कई तरह की अटकलें

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो ...