रायबरेली। गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व यूपीडा के विशेष कार्याधिकारी चुनकू राम पटेल ने जनपद स्तरीय राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों आदि सहित कई विभागो के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बताया कि गंगा एक्सप्रेसवें परियोजना सरकार की जनहित में अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण की अत्यन्त महत्वकाक्षी परियोजना है जिसका समयबद्ध क्रियान्वयन किया जाना है। गंगा एक्सप्रेसवे जनपद मेरठ से प्रयागराज तक लगभग 594 किलो. दूरी तय करेगा जिसमें जनपद की लालगंज, डलमऊ, ऊँचाहार तथा सलोन तहसीलों के ग्रामों की भूमि परियोजना के संरेखण से प्रभावित है।
जिलाधिकारी व यूपीडा के विशेष कार्याधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित एसडीएम विद्युत विभाग के जल निगम, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, एसडीएम आदि अधिकारियों को निर्देश दिये कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर लें। संरेखण के अन्तर्गत आने वाली परिसम्पत्तियों के मूल्यांकन हेतु जिन-जिन विभाग के अधिकारियों की भूमिका हो वह सभी आवश्यक कार्यवाही युद्ध स्तर पर पूर्ण करें। परियोजना हेतु आवश्यक भूमि अवरोध मुक्त रूप से उपलब्ध कराने के लिए नियामानुसार सभी तैयार पूर्ण कर ली जाए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, नायब तहसीलदार शिवा त्रिपाठी आदि जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा