रायबरेली। सिविल लाइन स्थित कमला नेहरू एजुकेशन सोसाइटी की भूमि से बेदखल किए गए दुकानदारों को अन्यत्र पुर्नवास दिए जाने को लेकर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना, प्रदर्शन करने के उपरांत महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी रायबरेली के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया। मौके पर मौजूद हुजूम ने ‘‘प्रभावित दुकानदारों को न्याय दो-न्याय दो’’ का नारा लगाया। यह प्रदर्शन लगभग एक घण्टे तक चला।
कांग्रेस कमेटी रायबरेली के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी एडवोकेट ने कहा कि सिविल लाइन्स के निकट स्थित कमला नेहरू एजुकेशनल सोसाइटी की जमीन से दिनांक 16 दिसम्बर की भोर में छोटी-छोटी दुकानें और गुमटियों को रायबरेली प्रशासन द्वारा जे.सी.बी. व बुलडोजर से हटवा दी गई हैं। चूंकि हटाए गए लगभग 200 दुकानदार व मिस्त्री रोज-कमाने-खाने वाले थे, लगभग 5000 लोगों के सामने पेट भरने की समस्या पैदा हो गई है। बेदखल किए गए रोज कमाने-खाने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों का हित देखते हुए सरकार बिना किसी देरी के उनको कही अन्यत्र पुर्नवासित करें, ताकि वे अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। यदि हटाए गये दुकानदारों को पुर्नवासित नही किया जाता तो कांग्रेस जन आन्दोलन करेंगे।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि सभी हटाए गये दुकानदारों को कही अन्यत्र पुर्नवासित नही किया गया तो कांग्रेस पार्टी पीडि़त दुकानदारों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़को पर उतरेगी। इस अवसर पर शिवानंद मौर्या, विजयशंकर अग्निहोत्री, निर्मल शुक्ल, अमर सिंह चौधरी, राजकुमार दीक्षित, सईदुल हसन, महेश प्रसाद शर्मा, अजीत सिंह, संतोष त्रिवेदी, नौशाद हुसैन खतीब, यशपाल भारती, मोहम्मद सरताज, राकेश सिंह राना, दीपेन्द्र गुप्ता, आर.के.सिंह, घनश्याम शुक्ला, आलोक विक्रम यादव, सुमित्रा रावत, श्रीमती शैलजा सिंह, हाफिज रियाज, सत्यप्रकाश पाण्डेय, अनवार खान, अम्बरीश बाजपेयी, प्रमोद पाण्डेय, पंकज सोनकर, संजीव शुक्ला, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, आशीष द्विवेदी, विजय पटेल, सुनील कुमार, मनोज त्रिवेदी, मीसम नकवी, सर्वोत्तम मिश्रा, अभय सिंह, नवीन पाण्डेय, रूपेश कुमार, राजेश पासी, राशिद अंसारी, मनीष चौधरी, अंशुल पाण्डेय, लावेन्द्र सिंह, प्रवीन पाण्डेय, अभिषेक चौधरी, रितीक सिंह, धीरू सिंह, अरूण देव, आदर्श सिंह, आकाश कुमार, सुभम साहू, वीरेन्द्र कुमार सविता, विश्वनाथ त्रिवेदी, कामतानाथ सिंह, हरिशंकर त्यागी, महेशचन्द्र श्रीवास्तव, रामप्रकाश श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मिश्रा, पवन त्रिवेदी, अवधेश यादव, मोहित सिंह, अंजनी यादव, सै. अरशद, शब्बू खान, रामजियावन यादव, शिवप्रसाद कुरील रामराज यादव, मुन्नू मिश्रा सहित अन्य कांग्रेसी जन मौजूद रहें।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा