Breaking News

सकारात्मक संकेतों के बीच तेजी के साथ खुला शेयर मार्किट, सेंसेक्स 100 अंक से बढ़ा

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में बुधवार को सेंसेक्स (Sensex) 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ खुला। वहीं निफ्टी (Nifty) फिर से 12,000 अंक के पार पहुंच गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयर वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ( BSE Sensex) 100 अंक चढ़कर खुला और जल्द ही इसमें और तेजी देखी गयी। सुबह सवा दस बजे यह 202.56 अंक यानी 0.50 प्रतिशत बढ़कर 40,991.94 पर था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयर वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) सुबह सवा दस बजे 59.55 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,039.20 पर कारोबार कर रहा था। पिछले सत्र के कारोबार में मंगलवार को सेंसेक्स 40,789.38 पर और निफ्टी 11,979.65 पर बंद हुआ था।

ब्रोकरों के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में नरमी, रुपये की मजबूती और अन्य एशियाई बाजारों में सुधार का असर घरेलू बाजार पर पड़ा है। इसके अलावा घरेलू अर्थव्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़ों के सकारात्मक रहने का असर भी बाजार की धारणा पर पड़ा है। आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 366.21 करोड़ रुपये की लिवाली की।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...