बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की खूबसूरत बेटी इरा खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वहीं कई बार अपनी तस्वीरों को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
हाल ही में इरा खान की एक बिकिनी तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायलर हो रही है। इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही इस पर कमेंट कर वह अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इरा खान ने अपनी यलो बिकिनी में एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वह काफी फिट नजर आ रही हैं। इरा की यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस पर कमेंट कर उनके इस कातिलाना अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। येलो बिकिनी के साथ इरा खान ने ब्लैक शॉर्ट्स कैरी किए हैं।
इरा खान ने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘अभी बहुत कुछ करना है मुझे। फैंस के साथ सोशल मीडिया कमिटमेंट्स करने हैं जो समय के साथ करूंगी। लेकिन कई बार खुद के लिए ब्रेक की जरूरत होती है आपको। और इसमें पहले खुद को दिए कमिटमेंट्स पूरे करने की कोशिश करें। मैं काम पर वापस लौट चुकी हूं, इंतजार करने के लिए आपका शुक्रिया।’