Breaking News

नहीं खुला रेलवे फाटक, घण्टों जाम में फंसे रहे राहगीर

कंचौसी/औरैया। मालभाड़ा लाइन से मालगाड़ियों गुजरने व दिल्ली हावड़ा लाइन पर काशन लगे होने के कारण कंचौसी रेलवे फाटक करीब एक घंटे तक नहीं खुल सका। इस पर फाटक के दोनों तरफ भीषण जाम लगा रहा। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

मंगलवार दोपहर 11 बजे रेलवे फाटक गेटमैन जयवीर ने फाटक बंद किया था। तभी मालभाड़ा परियोजना की लाइन से मालगाड़ियां गुजरने लगीं। और दिल्ली हावड़ा लाइन से काशन होने से एक्सप्रेस गाड़िया धीमी गति से निकल रही थी। जिस कारण करीब एक घंटे तक फाटक नहीं खुल सका और दोनों तरफ औरैया रोड व लहरापुर रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहनों में फंसे लोग परेशान रहे।

एक घन्टे फाटक खुलने पर वाहन चालक घण्टों मशक्कत करने के बाद जाम में फंसे राहगीरों को गेटमैन ने निकलवाया। स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया कि काशन होने से एक्सप्रेस गाड़िया धीमी गति से निकलने के कारण फाटक देरी से खुला जिससे यातायात प्रभावित रहने से जाम में फंसे लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

रोजगार मेले में 1246 अभ्यर्थियों का चयन, विधायक डॉ नीरज बोरा ने किया उद्घाटन

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर सोमवार को उत्तर प्रदेश कौशल ...