Breaking News

संचार अध्ययन अंतः विषयता को अपनाता है- डॉ अलका सिंह

लखनऊ। डॉ अलका सिंह, शिक्षक, डॉ आरएमएल राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने एचआरडीसी, इंटीग्रल विश्वविद्यालय लखनऊ में आयोजित गुरु दक्षता कार्यक्रम के अपने व्याख्यान में “संचार विशेषताओं के सैद्धांतिक और व्यवहारिक पहलुओं” पर एक गहन चर्चा की।

बजट में किसान, युवा, गरीब और नारी शक्ति तथा अन्नदाता पर विशेष फोकस- सुरेश खन्ना

संचार अध्ययन अंतः विषयता को अपनाता है- डॉ अलका सिंह

सत्र में तीन घंटे की बातचीत में डॉ सिंह ने समाज में प्रचलित और उभरते विभिन्न भाषाई, राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक संवादों पर विचार-विमर्श किया, जो पाठ की सार्थक समझ की दिशा में संचार अध्ययन के रचनात्मक प्रतिक्रिया तंत्र में उनकी भूमिका और चहुंतरफा जागरूकता को बढ़ाते हैं। उन्होंने मानविकी में शिक्षण और शोध के दृष्टिकोण को अपनाने में सूक्ष्म पाठ विश्लेषण पर बात की।

Budget: वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को टैक्स में दिया बड़ी छूट

डॉ सिंह ने कहा, जब पाठ को विभिन्न तरीकों से प्रस्तुत किया जाता है, तो रूप और विषय-वस्तु के बीच समझौता करना दिलचस्प होता है। इस सत्र में एचआरडीसी, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के इंजीनियरिंग, अंग्रेजी और कृषि विभागों के संकाय सदस्यों ने भाग लिया।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन धर्म का बढता हुआ गौरव देख सपा को पीड़ा होती है- योगी आदित्यनाथ

अयोध्या। मिल्कीपुर के विधानसभा स्थित माधव सर्वोदय इंटर कालेज में उपचुनाव के दौरान आयोजित जनसभा ...