Breaking News

वर्ष 2020 में 71वे ‘गणतंत्र दिवस’ का कार्यक्रम इस बार होगा कुछ ख़ास, जरुर पढ़े

जैसा की आप सभी जानते है कि, ‘गणतंत्र दिवस’ भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है, जो प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को हर भारतवासी पूरे उत्साह, जोश और सम्मान के साथ मनाता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा भारत देशभक्ति के रंग में रंग जाता है। वहीं, इस दिन को राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भव्‍य परेड निकाली जाती है और रंगारंम कार्यक्रम का आयोजन कर बहुत ही धूमधाम से मनाते है। इस खास दिन पर अलग-अलग देशों के प्रमुख नेताओं को मुख्‍य अतिथि के तौर पर आमंत्रित और सम्‍मानित किया जाता हैै। तो आइये जानते हैै इस वर्ष भारत के 71वें गणतंत्र दिवस 2020 में क्‍या-क्‍या खास कार्यक्रमों का आयोजन होने वाला हैं एवं मुख्य अतिथि कौन होगा?

  • इस वर्ष 2020 में 71वां ‘गणतंत्र दिवस’
  • दिल्‍ली में भव्‍य परेड और रंगारंम कार्यक्रम
  • गणतंत्र दिवस पर मुख्‍य अतिथि होंगे ब्राजील के राष्ट्रपति
  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

ब्राजील के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि :

इस वर्ष 2020 के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि यानी चीफ गेस्ट ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो होंगे, जिन्‍होंने पिछले साल ही सत्ता की कमान संभाली है। हांलाकि जो भी देश के नेता गणतंत्र दिवस परेड पर चीफ गेस्ट होते है, उनके लिए सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं। इसी के मद्देनजर दिल्‍ली के भीतरी, मध्य, बाहरी और सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

इस बार 7 लेयर की सुपर सिक्योरिटी :

दिल्ली पुलिस ने राजपथ पर इस बार 7 लेयर की सुपर सिक्योरिटी की प्लानिंग की गई है, इसके तहत पहले सुरक्षा घेरे में एसपीजी, दूसरा में एनएसजी कमांडो, तीसरे घेरे में सेना के जवान, चौथे में पैरामिलिट्री फोर्स, पांचवे, छठे और सातवें घेरे में दिल्ली पुलिस के स्वात कमांडो, खुफिया एजेंसियों के लोग और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं।

  • राजपथ से लाल किले तक परेड मार्ग पर निगरानी हेतू बहुमंजिला इमारतों पर शार्पशूटर और स्नाइपर तैनात हैं।
  • लाल किला, चांदनी चौक और यमुना खादर वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के तहत लगभग 150 CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
  • वहीं, राजपथ और परेड के रास्तों में पड़ने वाली 500 इमारतों को भी सील कर दिया गया है, साथ ही दिल्ली पुलिस के शार्प शूटर्स तैनात हैं।
  • परेड के रास्तों की सुरक्षा के लिए करीब 25,000 जवान तैनात किये गए हैं, उनमें से 17,000 दिल्ली पुलिस के जवान, 45 पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनी और स्वात कमांडो के जवान भी शामिल हैं।
  • इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आसमान से नजर रखने के लिए ड्रोनों से नजर रखी जा रही है, खासकर एम ए स्टेडियम पर जहां गणतंत्र दिवस समारोह होना है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ‘ऑपरेशन सर्द हवाएं’ चल रहा है।

गणतंत्र दिवस 2020 के खास कार्यक्रम?

  • इस वर्ष 2020 में राजपथ पर गर्व से भर देने वाले नजारे देखने को मिलेंगे।
  • 26 जनवरी, 2020 पर गणतंत्र दिवस के इस विशेष दिन वायुसेना में हाल में शामिल किए गए लड़ाकू विमान ‘अपाचे’ और परिवहन हेलीकॉप्टर ‘चिनूक’ फ्लाईपास्ट में पहली बार शामिल होंगे, जो बेहद खास हैं।
  • यह ऐसा पहला मौका है कि, विमान ‘अपाचे और चिनूक’ गणतंत्र दिवस पर पहली बार दुनिया के सामने होंगे।
  • इसके अलावा दिल्‍ली में इस पर्व पर राफेल लड़ाकू विमान का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
  • पहली बार ऐसा मौका है कि, इस वर्ष 2020 में गणतंत्र दिवस की परेड का नेतृत्व महिला अधिकारी 5 फीट 10 इंच की ‘तान्‍या शेरगिल’ करेंगी, जो सेना के सिग्नल कोर में कैप्टन हैं।
  • वहीं, इन दिनों देश में ‘तान्‍या शेरगिल’ का नाम भी काफी चर्चा में है, क्‍योंकि इस बार थलसेना की सिग्नल कोर कमांड की अधिकारी ‘तान्‍या शेरगिल’ राजपथ पर 147 जवानों वाले पुरुष कंटीजेंट का नेतृत्व करेंगी, यह भारत के लिए गर्व की बात है।
  • पंजाब के होशियारपुर से ‘तान्‍या शेरगिल’ के आने से इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड का आकर्षण बन चुका हैं।

About News Room lko

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...