
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की आलोचना की। दरअसल, जेलेंस्की ने हाल ही में कहा था कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का अंत अब भी “बहुत दूर” है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में लिखा, “यह जेलेंस्की का अब तक का सबसे खराब बयान है और अमेरिका इसे और बर्दाश्त नहीं करेगा।”
जेलेंस्की का क्या था बयान?
रविवार की रात, जेलेंस्की ने एक बयान में कहा था कि उन्हें लगता है कि यूक्रेन-रूस युद्ध अभी कुछ समय तक चलेगा। साथ ही उन्होंने रिपब्लिकन राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ व्हाइट हाउस में हुई विवादास्पद बैठक के बाद अमेरिका-यूक्रेन संबंधों के बारे में सकारात्मक राय रखने की कोशिश की। जेलेंस्की ने कहा था, “मुझे लगता है कि (अमेरिका के साथ) हमारे रिश्ते जारी रहेंगे, क्योंकि यह कभी-कभार बनने वाले रिश्ते से कहीं बढ़कर है।”
दिल्ली से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी, ट्रेन दो हिस्सों में बंटी
सैन्य सहायता पर लगी रोक
वहीं, अमेरिका ने अब यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता पर रोक लगा दी है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल होने के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से ओवल ऑफिस में हुई तनावपूर्ण बैठक के बाद यूक्रेन को अमेरिकी सहायता पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने सोमवार को जानकारी दी थी कि राष्ट्रपति डोनाल्ड रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति समझौते पर पहुंचने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ट्रंप चाहते हैं कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की उस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हों।