पबजी गेम का शौक जानलेवा साबित हो रहा है। कभी युवा इस गेम के कारण मानसिक रोगी हो रहे हैं तो कहीं इस गेम के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं जो इस गेम के प्रति दीवानगी को खतरनाक साबित कर रहे हैं।
यहां ट्रेन में हेडफोन लगाकर मोबाइल फोन में एक युवक पबजी खेल रहा था। युवक का नाम सौरभ यादव (20) था और वह ग्वालियर का रहने वाला था। वह ट्रेन में पबजी गेम खेलने में इतना मसरूफ हो गया कि उसने पानी की जगह केमिकल पी लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
चंद्रबनी नाका झांसी रोड निवासी पीतम सिंह यादव का बेटा सौरभ चांदी की एक फर्म के लिए काम करता था। ट्रेन में सौरभ ऑनलाइन गेम पबजी खेल रहा था। उसके दोस्त संतोष ने बताया कि सौरभ ने बैग से बोतल निकाली। वो पानी पीना चाह रहा था। बैग में पानी की बोतल के अलावा चांदी की सफाई करने वाले केमिकल की बोतल भी थी। पानी की बजाय उसने चांदी साफ करने वाली केमिकल पी ली जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। तुरंत ट्रेन रुकवाई गई । जब सौरभ को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।