औरैया। जिले में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए ग्यारह अपराधियों को जिला बदर करने का फरमान जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।
11 विभागों के समन्वय से संचारी रोगों के खिलाफ जंग कल से
उन्होंने बताया कि जिला बदर किये गये अपराधियों में नरेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी सुंदरपुर थाना बिधूना, छोटू ऊर्फ मंगल सिंह पुत्र जागेश्वर दयाल निवासी गोपालपुर थाना अजीतमल, सुनील कुमार चौहान पुत्र विश्वनाथ सिंह चौहान निवासी भदसान थाना अजीतमल, पोरष कुमार पुत्र भोले सिंह निवासी आलमगीरपुर थाना अजीतमल, पवन कुमार पुत्र तुलाराम निवासी आदर्श नगर थाना बिधूना, रंजीत सिंह पुत्र करन सिंह ग्राम सारी थाना सहायल, विमल पुत्र सुधीर सिंह निवासी रुदौली थाना औरैया, बृजेश पुत्र नत्थू निवासी व थाना अयाना, सुदामा पुत्र तुलाराम निवासी निरंजनापुर थाना दिबियापुर, मोहित कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी हीरा का पुरवा थाना दिबियापुर एवं शैलेंद्र पुत्र सर्वेश निवासी हीरा का पुरवा थाना दिबियापुर को गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिला बदर करने का आदेश जारी किया है।
👉बारिश के बीच भरभरा कर गिरा गरीब का आशियाना, मदद की लगाई गुहार
बताया कि इन सभी अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हैं। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने एवं जनपद की सीमा में प्रवेश न करने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
रिपोर्ट – संदीप सिंह चुनमुन