Breaking News

कोरोना काल में उत्तर प्रदेश ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड, बना ऐसा करने वाला पहला राज्य

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को लगभग काबू कर चुका घनी आबादी वाला उत्तर प्रदेश टीकाकरण के मामले में महाराष्ट्र को पछाड़ कर देश में पहले स्थान पर काबिज हो गया है।

आज महाराष्ट्र (Maharashtra) को पीछे छोड़ते हुए यूपी वैक्सीनेशन में सबसे आगे हो गया है. जानकारी के अनुसार यूपी में अब तक 3 करोड़, 58 लाख से ज्यादा (3,58,35,932) वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में अब तक 3,56,98,916 वैक्सीनेशन हुए हैं.

सूबे के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने गुरूवार को बताया कि प्रदेश में आज चार लाख 91 हजार 920 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गयी, जिसके साथ यहां अब तक तीन करोड़ 58 लाख 35 हजार 932 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जो देश में अब तक सर्वाधिक है।

देश भर में वैक्सीनेशन की बात करें तो यूपी, महाराष्ट्र के बाद तीसरे नंबर पर गुजरात (2,7345,476), चौथे नंबर पर राजस्थान (2,60,92,848) है, वहीं कर्नाटक (2,49,00,211) पांचवे नंबर पर है. यूपी में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है. बता दें यूपी देश में पहला ऐसा राज्य है, जहां 3 करोड़ से ऊपर वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है.

About News Room lko

Check Also

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को झटका, मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ी

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री ...