उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रेत खनन के अवैध पट्टे आवंटित किए जाने के मामले में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की 11 जगहों पर मंगलवार को सीबीआई छापेमारी की।
सहारनपुर में पट्टों के आवंटन के मामले में नई प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसके बाद यह छापेमारी हो रही है। सीबीआई की टीम ने रेत खनन के पट्टों के आवंटन में कथित अनियमितताओं के मामसे में सहारनपुर, देहरादून और लखनऊ समेत करीब 11 जगहों पर छापेमारी की है।
सहारनपुर में सीबीआई की टीम ने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक और खनन माफिया इकबाल के आवास पर छापेमारी की है। इसके अलावा उसके मिर्जापुर स्थित आवास पर सीबीआई की टीम मौजूद है। मिर्जापुर आवास पर सीबीआई टीम की दो गाड़ी पहुंची । वहीं, लखनऊ और उत्तराखंड के देहरादून में भी छापेमारी हुई।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार पूरे कागजात की जांच की जा रही है जिनमें अनियमितता मिली है । इकबाल से पूछताछ की जा रही है। ग्लोकल यूनिवर्सिटी के लिए मनमाने ढंग से सभी मानकों को ताक पर रखकर जबरन जमीन खरीदने और खनन को लेकर छापेमारी की गई है।